---विज्ञापन---

बाबा नहीं भगवान कहो…देखिए कैसे पत्रकार पर भड़की भक्त? हाथरस में 121 लोगों की मौत से भी नहीं लिया सबक

Bhole Baba Devotees Interation: हाथरस में जिस भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हुई, उसके भक्तों से पत्रकार ने खास बातचीत की, लेकिन एक बात कहने पर भक्त भड़क गई। उसके बाद महिला ने पत्रकार को जो बताया, देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jul 4, 2024 14:10
Share :

Bhole Baba Devotees Interaction With Reporter: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए नारायण साकार विश्व हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अपनी बात कहकर बाबा जाने लगे तो अचानक अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते अफरा तफरी भगदड़ में बदल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, जिसे जहां रास्ता दिखा, वहां दौड़ा। लोग गिरने लगे, चीख पुकार मची, पैरों नीचे कुचले जाने लगे। करीब एक घंटे बाद जब माहौल शांत हुआ तो पंडाल में लाशें ही लाशें बिखरी पड़ी थीं। करीब 121 लोग मौत के मुंह में समा गए थे। पूरे देश ने तबाही का वो खौफनाक मंजर देखा, जिसने दिल दहला दिया। बाबा हादसे से पल्ला झाड़कर अंडरग्राउंड हो गए और बाबा के भक्त हैं कि उनकी महिमा का गुणगान किए नहीं थक रहे। ऐसी ही एक रिपोर्ट हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें बाबा की भक्त उस वक्त पत्रकार पर भड़क गई, जब उसने भोले बाबा को बाबा कह दिया। देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jul 04, 2024 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें