TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का अंतिम संस्कार आज, इजराइल का अगला कदम क्या?

Hassan Nasrallah Funeral Israel-Hezbollah War: इजराइल ने हिजबुल्लाह के कथित सरगना हाशेम सैफीद्दीन को भी ढेर करने का दावा किया है। वहीं आज हिजबुल्लाह के पूर्व मुखिया नसरल्लाह का अंतिम संस्कार होने जा रहा है।

Hassan Nasrallah
Hassan Nasrallah Funeral: हिजबुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह का आज अंतिम संस्कार होगा। इजराइली हमले में मारे गए नसरल्लाह की अंतिम विदाई को हिजबुल्लाह ने काफी हद तक गोपनीय रखा है। नसरल्लाह की आखिरी विदाई पर कोई भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। खबरों की मानें तो हिजबुल्लाह को डर है कि नसरल्लाह के अंतिम संस्कार की भनक लगने के बाद इजराइल को कोई बड़ा कदम उठा सकता है। खबरों की मानें तो ईरान के मिसाइल अटैक पर पलटवार करते हुए इजराइल ने हिजबुल्लाह के दूसरे सरगना हाशेम सैफीद्दीन को भी मार गिराया है। नसरल्लाह की मौत के गम में डूबे हिजबुल्लाह को यह दूसरा झटका लगा है। इजराइली ड्रोन लगातार लेबनान की सीमा पर मंडरा रहे हैं। ऐसे में इजराइल का अगला टारगेट क्या होगा? यह कोई नहीं जानता। यह भी पढ़ें- सिर्फ 8 दिन रहा चीफ! हसन नसराल्लाह का चचेरा भाई, अमेरिका का मोस्ट वांटेड… मारा गया हाशेम सैफीद्दीन


Topics:

---विज्ञापन---