T20 World Cup Prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 7 फरवरी से शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और चार ग्रुप में टीमों को बांटा गया है. हर ग्रुप में 5 देश शामिल हैं. भारत और श्रीलंका में इस टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने 4 टीमों का नाम बताया, जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. उन्होंने पहले ही पाकिस्तान को चर्चा से बाहर कर दिया.
T20 World Cup को लेकर भज्जी की बड़ी भविष्यवाणी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर हरभजन सिंह ने बात की. इसी बीच उन्होंने भारत, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को टॉप 4 में जाने का सबसे बड़ा दावेदार बताया. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी कि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी. उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं किया और ये बताने का प्रयास किया कि ये टीम टॉप 4 में नहीं पहुंच पाएगी. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- RCB और DC को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से महज 10 दिन पहले स्टार प्लेयर्स बाहर
---विज्ञापन---