Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बढ़ती गर्मी में तेजी से फैल रहा Infection, क्या आपके बच्चों में भी दिख रहे लक्षण?

Hand foot and mouth disease: बढ़ती गर्मी के बीच बच्चों में नया इन्फेक्शन देखा जा रहा है जिसका नाम हैंड फुट माउथ इन्फेक्शन है। ऐसे में डॉक्टर से जानें इसके लक्षण, बचाव और इस बीमारी से जुड़ी बाकी अहम जानकारी।

Hand foot and mouth infection disease
Hand foot and mouth infection: भारत में इस बार गर्मी प्रचंड स्तर पर देखी जा रही है। ऐसे में गर्मी का स्तर जिस तरीके से बढ़ रहा है वैसे ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया। बच्चों में बहुत सारी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। डायरिया और वायरल के साथ-साथ हैंड फुट माउथ इन्फेक्शन का भी खतरा काफी बढ़ रहा है। ऐसे में क्या है इसके लक्षण और कैसे करें बचाव जैसे कई सवाल के जवाब जानने के लिए डॉक्टर कल्याण से बातचीत की गई। डॉक्टर ने कहा कि इस गर्मी में बच्चे ज्यादातर बीमार हो जाते हैं क्योंकि गर्मी इतनी ज्यादा होती है जो बच्चे नहीं सह सकते। उन्होंने इसका मुख्य कारण मौसम में बदलाव आने से वायरस और बैक्टीरिया को होना बताया।


Topics:

---विज्ञापन---