Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

हमास ने इजरायली सेना के कैंप पर किया विस्फोटक हमला, इजरायल ने दी चेतावनी

इजराइल और हमास के बीच दुश्मनी अब भी चरम पर है. यूं तो दोनों के बीच युद्ध विराम की कोशिशें भी जारी है. लेकिन फिर भी युद्ध थमने के आसार कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा इसीलिए क्योंकि अल कसाम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उन्होंने एक इजराइली मरकवा टैंक को विस्फोटक से उड़ा दिया है.

इजराइल और हमास के बीच दुश्मनी अब भी चरम पर है. यूं तो दोनों के बीच युद्ध विराम की कोशिशें भी जारी है. लेकिन फिर भी युद्ध थमने के आसार कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा इसीलिए क्योंकि अल कसाम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उन्होंने एक इजराइली मरकवा टैंक को विस्फोटक से उड़ा दिया है. यह बड़ा हमला गाजा सिटी के पास किया गया है. जहां इजराइली टुकड़ियां तैनात थी. अल कसाम ब्रिगेड ने कहा कि हमारे लड़ाके दुश्मन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. गाजा की जमीन पर कोई भी कब्जा मंजूर नहीं है.

सराय अल कुद्दस ने भी एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने आईडीएफ के कमांड सेंटर पर रॉकेट से हमला किया है. अल कसाम ब्रिगेड ने आगे कहा कि उन्होंने गाजा शहर के पास विस्फोटक से एक मरकवा टैंक पर हमला किया. गाजा में एक बार फिर गोलियों और बमों की आवाज गूंज उठी है. शर्म अल शेख में युद्ध विराम वार्ता शुरू होते ही गाजा में उग्रवादी समूहों ने इजरायली सैन्य ठिकानों पर नए हमले शुरू कर दिए. हालांकि इजरायली सेना का दावा है कि उन्होंने अधिकतर रॉकेट को इंटरसेप्ट कर लिया. लेकिन कुछ रॉकेट गाज़ा सीमा के पास गिरे.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---