Singh Rashifal 2025: गुरु और शुक्र, दोनों ही शुभ ग्रह हैं। गुरु को जहां ज्ञान, विवाह, भाग्य, संतान, धर्म, धन और शिक्षा का कारक माना जाता है। वहीं, शुक्र देव को भौतिक सुख, प्यार, विवाह और लग्जरी लाइफ का दाता माना गया है। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर इन दोनों ग्रहों की विशेष कृपा होती है तो उन्हें बहुत ही कम समय में तरक्की हासिल हो जाती है। इसके अलावा घर-परिवार में भी खुशियों का वास होता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त माह में गुरु यानी बृहस्पति के कारण सिंह राशिवालों की आमदनी बढ़ने के योग हैं। खासकर 13 अगस्त 2025 के बाद अच्छी इनकम होने की संभावना है। जबकि 21 अगस्त 2025 तक शुक्र के लाभ भाव में होने से समय-समय पर अच्छी कमाई होगी।
हालांकि कुछ ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी सिंह राशिवालों के ऊपर अगस्त माह में पड़ेगा, जिस कारण उनके खर्चे बढ़ेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि वो कौन-कौन से ग्रह हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 31 अगस्त से पहले किन-किन राशियों की बढ़ेगी आमदनी? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।