TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

Lady Don के साथ Gangster लेगा 7 फेरे, शादी का कार्ड नहीं आधार कार्ड दिखाकर मिल रही मेहमानों को एंट्री

Kala Jathedi Anuradha Choudhary Wedding: कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। वहीं शादी कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रही है। इसमें मेहमानों से ज्यादा पुलिस जवान नजर आएंगे। वहीं शादी में आए मेहमानों को एंट्री भी चेकिंग करके, पहचान की शिनाख्त करके दी गई।

Kala Jathedi Anuradha Choudhary Wedding: देश का कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी आज लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ 7 फेरे लेने जा रहा है। शादी दिल्ली के द्वारका में संतोष गार्डन में होगी। यह बैंक्वेट हॉल तिहाड़ जेल से 8 किलोमीटर दूर है। इस रास्ते को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है। सादी वर्दी में हाईटेक हथियारों के साथ कमांडो और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। संतोष गार्डन को अभेद्य किला बना दिया गया है। ड्रोन और CCTV कैमरों से शादी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शादी में करीब 250 मेहमान आए हैं, जिन्हें एंट्री बारकोड दिखाकर मिली। वहीं मेहमानों के हाथ में भी वेडिंग कार्ड नहीं, बल्कि आधार कार्ड नजर आया, जिसकी चेकिंग करके मेहमानों को बैंक्वेट हॉल में एंट्री मिली, देखिए यह वीडियो...


Topics:

---विज्ञापन---