TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Exclusive : ‘रूल ऑफ लॉ से चलती है…’, बुलडोजर न्याय पर क्या बोले देश के पूर्व CJI गवई?

Former CJI BR Gavai: देश के किसी कोने से बुलडोजर न्याय का शोर हुआ. आरोपियों के घर बुलडोज किए जाने लगे. यह आवाज देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंची और फिर उस अदालत से एक आवाज आई कि हमारे देश की न्यायिक व्यवस्था में बुलडोजर जैसी व्यवस्था नहीं है. वो आवाज थी देश के पूर्व सीजेआई बीआर गवई की.

Former CJI BR Gavai

Former CJI BR Gavai: देश के किसी कोने से बुलडोजर न्याय का शोर हुआ. आरोपियों के घर बुलडोज किए जाने लगे. यह आवाज देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंची और फिर उस अदालत से एक आवाज आई कि हमारे देश की न्यायिक व्यवस्था में बुलडोजर जैसी व्यवस्था नहीं है. हमारी न्यायिक व्यवस्था रूल ऑफ लॉ से चलती है. सरकार जज जरी और जल्लाद नहीं हो सकती. वो आवाज थी देश के पूर्व सीजेआई बीआर गवई की. जस्टिस गवई सीजीआई के पद से रिटायर हो गए हैं.

देश की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूछे सवाल

शनिवार को न्यूज-24 के साथ बातचीत करते हुए देश पूर्व सीजेआई बीआर गवई से न्यूज-24 के लीगल कॉरेस्पोंडेंट प्रभाकर मिश्रा ने पूछा कि रिटायरमेंट के बाद कैसी चली जिंदगी? इसके अलावा उन्होंने देश में बढ़ते प्रदूषण समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर भी पूर्व सीजेआई से सवाल पूछे. जिस पर पूर्व सीजेआई ने सभी सवालों के जवाब बहुत सरलता से दिए. पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर क्या बोले भारत के पूर्व CJI बीआर गवई?

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---