Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

“करोड़ों का कैश जब्त…” मुश्किल में BJP उम्मीदवार! अफसर ने खोला कच्चा चिट्ठा

Karnataka Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा की फ्लाइंग सर्विलांस टीम ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये कैश जब्त किए हैं। चिक्कबल्लापुरा निर्वाचन क्षेत्र की एसएसटी टीम ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ 25 अप्रैल को एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। जानें क्या है पूरा मामला?

FIR Against BJP Candidate K. Sudhakar
FIR Against BJP Candidate K. Sudhakar: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व मंत्री और चिकबल्लापुरा से भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर पर केस दर्ज किया गया। उनके खिलाफ आईएएस अधिकारी को घूस देने का आरोप लगा है। बता दें कि के. सुधाकर के पास से 4.8 करोड़ कैश जब्त किए गए हैं। आयोग ने बताया कि चिकबल्लापुरा के FST ने कार्रवाई की है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीते दिन एक्स पर कहा कि चिकबल्लापुरा के FST ने 4.8 करोड़ कैश बरामद किए हैं। राज्य निगरानी टीम ने 25 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। स्टेटिक सर्विलांस टीम की मानें तो 25 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 44 मिनट के आसपास मुझे आचार संहिता अधिकारी से एक मैसेज मिला था, एक जगह पर 10 करोड़ रुपये रखे हुए थे, जब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आयकर अधिकारियों के साथ चिकबल्लापुरा के अंतर्गत मदावरा गांव में छापा मारा, तो उन्हें वोटर्स के बीच बांटने के लिए रखे गए 4.8 करोड़ रुपये नकद मिले।


Topics:

---विज्ञापन---