TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

EXCLUSIVE: कश्मीर में Emraan Hashmi पर हुई थी पत्थरबाजी? Ground Zero एक्टर ने बताया सच

इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहलगाम हमले से पहले दिए इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि कश्मीर में अन पर पत्थरबाजी हुई थी या नहीं? आइए जानते हैं सच...

Emraan Hashmi, Ground Zero
इस वक्त पूरा देश पहलगाम में हुए आंतकी हमले की निंदा कर रहा है और इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, ये घाव ऐसा है, जिसे भारत कभी भूल नहीं पाएगा। इस बीच अब इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' भी रिलीज के लिए तैयार है। पहलगाम हमले से पहले इमरान हाशमी ने शूटिंग के दौरान की कई बातों का खुलासा किया और बताया कि कश्मीर में उन पर पत्थरबाजी हुई थी या नहीं?

इमरान हाशमी ने बताया सच

E24 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इमरान हाशमी ने बात करते हुए कहा कि वो इसी फिल्म का सीन था और हम शूटिंग के बिल्कुल आखिरी पड़ाव पर थे। सुनने में तो आया था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। इमरान के बाद अरहान बागति ने भी सच बताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उस टाइम लाइट चली गई थी और कुछ बच्चे खेल रहे थे और उन्होंने छत पर कोई अखरोट या कुछ फेंका था। वहां, पर कोई पथराव नहीं हुआ और इमरान उस वक्त सेट पर भी नहीं थे। दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसको लेकर अरहान ने और क्या कहा? यह भी पढ़ें- Aditya Dhar ने Pahalgam Attack पर किया पोस्ट, इंटरनेट पर पड़ा उल्टा


Topics:

---विज्ञापन---