Dolly Sohi Daughter: महूर टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi) का कैंसर से 48 साल की उम्र में ही निधन हो गया है। उनके साथ ही उनकी बहन अमनदीप सोही (Amandeep Sohi) की भी जॉन्डिस से जान चली गई। अब उनका घर पूरी तरह से उजड़ गया है। एक घर से दो अर्थी उठी हैं जिसके बाद डॉली सोही की 14 साल की बेटी अकेली रह गई। अब इसी बच्ची का क्या होगा ये सवाल सभी को परेशान कर रहा है। अपनी मां के बिना 14 साल की मासूम अमेलिया कैसे रहेगी ये ख्याल ही दिल के टुकड़े कर रहा है।
इससे पहले अमेलिया अपने पिता से भी दूर हो चुकी है। दरअसल, बचपन में ही अमेलिया के माता-पिता का अलगाव हो गया था। इसके बाद से ही वो अपनी मां के साथ रह रही थी और उन्हीं पर निर्भर थी। लेकिन अब इस बच्ची के हाथ से मां का दामन भी छूट गया है। अमेलिया इस दुनिया में अकेली हो गई है। बता दें, वो अपनी मां के बेहद करीब थीं। एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें शेयर करती थीं और इन फोटोज में मां-बेटी का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिलता था। लेकिन अफसोस अब अमेलिया को पूरी जिंदगी मां के बिना ही रहना पड़ेगा।