Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: सावधान! न करें इन 3 मृतक जानवरों को लांघने की गलती, पंडित सुरेश पांडेय से जानें बुरे प्रभाव और बचाव के उपाय

Video: क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि गलती से आपकी गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया हो और टकराने से उसकी हत्या हो गई हो? अगर हां, तो ऐसे में किस तरह का दोष लग सकता है और गलती से जीव हत्या होने पर कौन से उपाय करने चाहिए? आइए इसके बारे में वीडियो के माध्यम से जानते हैं।

मरे हुए जानवरों गलती से लांघने पर क्या होगा?
Video: हिन्दू धर्म शास्त्र में जीव-जंतुओं को खास महत्व दिया गया है। हर एक जान कीमती बताई गई है। "जीव" शब्द को जीवित प्राणियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जबकि, जीव शब्द जीवात्मा भी कहलाता है। धर्म में कुछ जानवरों की पूजा-अर्चना के लिए भी कहा जाता है। जानवरों की सेवा करना और उन्हें खिलाना पिलाना व्यक्ति के लिए लाभकारी रहता है। हिन्दू धर्म में कई पौराणिक जीव हैं जिनके बारे में जानकारी दी गई है जो भगवान के अंश कहलाते हैं। शास्त्रों में कुछ चीजों को न लंघने की सलाह दी जाती है। पंडित सुरेश पांडेय की ओर से जानकारी दी गई है कि मृत जानवर को लांघना नहीं चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि जानवर की हत्या भी नहीं करनी चाहिए भले ही वो आपने जानकर न की हो लेकिन गलती से जानवर की मृत्यु आपके हाथों हो जाए तो ऐसे में भी आप पर बुरा असर पड़ सकता है। सड़क, रास्ते में मरा हुआ कुत्ता, बिल्ली आदि को लांघना अशुभ होता है। गलती से गाड़ी चला देना भी सही नहीं है। आइए वीडियो के माध्यम से पंडित सुरेश पांडेय द्वारा बताई गई बताए जानते हैं जिनमें उन्होंने ये जानकारी दी है कि किन जानवरों को लांघना नहीं चाहिए और अगर गलती से लांघ देते हैं तो क्या काम करना चाहिए? ये भी पढ़ें- Numerology: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कौन सा रत्न भाग्यशाली? जानें किस धातु में पहनना रहेगा शुभ डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---