TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Divya Bharti सपनों में आकर लोगों से क्या कहने की करती थीं कोशिश? सेट पर भी भटकी उनकी आत्मा

Divya Bharti Death Controversy: दिव्या भारती की मौत से जुड़े कई किस्से हैं। इनमें से एक है जब एक्ट्रेस अपनी जान-पहचान वालों के सपनों में आती थीं और उन्हें कुछ कहा करती थीं। कई साल तक ये सिलसिला चलता रहा। इसके अलावा दो फिल्म के सेट पर भी दिव्या भारती की आत्मा भटकती रही। एक बार तो डर से लोगों की चीखें तक निकल गई थीं।

दिव्या भारती की मौत के बाद बन गया था डर का माहौल
Divya Bharti Death Controversy: दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। अगर एक्ट्रेस जिंदा होतीं तो आज उनकी उम्र 50 साल होती। लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था और महज 19 साल की उम्र में उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। जैसे ही एक्ट्रेस का निधन हुआ तो उन्हें लेकर बी-टाउन में तरह-तरह की खबरें सामने आने लगीं। उस दौरान कहा जाता था कि दिव्या भारती कई साल तक लोगों के सपनों में आती थीं और उन्हें कुछ कहने की कोशिश करती थीं। हालांकि, वो क्या बताना चाहती थीं ये किसी को भी समझ नहीं आता था। इस बात का दावा खुद एक्ट्रेस की मां ने अपने एक इंटरव्यू में भी किया था। उनके अलावा जर्नलिस्ट वर्धा खान ने भी यही बात कही थीं। बता दें, वर्धा खान अब दिव्या भारती के पति साजिद नाडियाडवाला की पत्नी हैं। दिव्या भारती से जुड़ी एक और कहानी है। फिल्म के सेट पर कई बार उनकी मौजूदगी का स्टार्स को एहसास हुआ है। 'लाडला' के सेट पर श्रीदेवी हर बार उसी लाइन पर अटक जाती थीं जहां पहले दिव्या अटका करती थीं। इसके बाद सेट पर पूजा हुई और फिर शूटिंग आगे बढ़ी।


Topics:

---विज्ञापन---