Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

क्या जासूसी करने आया ब्रिटेन का फाइटर जेट? देखें वीडियो

Britain Fighter Jet F35B Lightning II: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ब्रिटिश रॉयल नेवी का एक हाईटेक फाइटर जेट F35B लाइटनिंग सेकंड पिछले 3 हफ्तों से खड़ा है। इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं? News24 की इस वीडियो में क्या है पूरा मामला?

Britain Fighter Jet F35B Lightning II: भारत के केरल में एयरपोर्ट पर ब्रिटेन का सबसे खतरनाक फाइटर जेट F35 बी लाइटनिंग-II खड़ा है। ब्रिटेन के इस फाइटर जेट की 14 जून को केरल के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई थी। लेकिन अभी तक इस स्टील फाइटर जेट ने उड़ान नहीं भरी है। सोशल मीडिया से लेकर संसद तक हर जगह सवाल यही है। क्या यह सिर्फ इमरजेंसी लैंडिंग थी या इसके पीछे की वजह कुछ और है? मालूम हो कि केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ब्रिटिश रॉयल नेवी का एक हाईटेक फाइटर जेट F35B लाइटनिंग सेकंड पिछले 3 हफ्तों से खड़ा है। चलिए News24 के इस वीडियो से जातने हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है?


Topics:

---विज्ञापन---