Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ना मायूसी…ना दुख… यूजी की एक्स वाइफ पर नहीं तलाक का असर, वीडियो में खिलखिलाती नजर आईं धनश्री

चहल से तलाक लेने के बाद से ही धनश्री चर्चा में बनी हुई हैं। लोगों ने धनश्री को खूब भला-बुरा कहा है और उन्हें खूब ट्रोल किया है। इस बीच अब धनश्री तलाक के बाद पहली बार कैमरे के सामने नजर आई हैं।

Dhanashree Verma
धनश्री वर्मा और यूजी चहल का तलाक क्या हुआ कि दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों को लेकर खूब बातें हो रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि धनश्री को तो ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच अब तलाक के बाद यूजी की एक्स वाइफ पहली बार कैमरे के सामने आईं, लेकिन इस दौरान उनके चेहरे पर जरा भी शिकन देखने को नहीं मिली।

बेहद खुश लग रही धनश्री

जी हां, यूजी चहल से तलाक के बाद धनश्री जब पहली बार पैप्स के कैमरे के सामने आईं, तो इस दौरान को बेहद खुश लग रही थीं और स्माइल कर रही थी। धनश्री को देखकर लोगों ने यही कहा कि इन्हें चहल से तलाक लेने का जरा भी दुख या पछतावा नहीं है। जब धनश्री तलाक के लिए कोर्ट के बाहर नजर आई थीं, तो उस दौरान उन्होंने अपना चेहरा छुपाया हुआ था, लेकिन जब वो पहली बार कैमरे के सामने स्पॉट हुईं, तो खिली-खिलीं नजर आई। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- तलाक के बाद धनश्री की सामंथा से तुलना क्यों? चहल से एलिमनी लेकर बुरी फंसी कोरिग्राफर


Topics:

---विज्ञापन---