TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

JNU चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP को हराया, जानें कौन हैं Dhananjay?

Who Is Dhananjay : जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में इस बार लेफ्ट ने अपना परचम फहराया है। लेफ्ट के धनंजय अध्यक्ष और अविजीत घोष उपाध्यक्ष चुने गए। आइए वीडियो समझते हैं कि कौन हैं धनंजय?

Who Is Dhananjay
Who Is Dhananjay : जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने अपना परचम लहराया है। लेफ्ट के धनंजय ने जेडीयू अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की। धनंजय के पक्ष में कुल 2598 वोट पड़े थे। वहीं, लेफ्ट के अविजीत घोष ने उपाध्यक्ष पद अपने नाम किया। आइए जानते हैं कि कौन हैं धनंजय? धनंजय सिंह बिहार के गया रहने वाले हैं। खास बात है कि करीब 28 साल के बाद जेएनयू छात्रसंघ को दलित अध्यक्ष मिला है। धनंजय सिंह ने एबीवीपी के उमेश चंद्र अजमीरा को मात दी। करीब चार साल के बाद जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव हुआ। जहां लेफ्ट समर्थित BAPSA की प्रियांशी आर्या ने जनरल सेकेट्री पद पर जीत दर्ज की तो वहीं लेफ्ट के मो. साजिद ने ज्वाइंट सेकेट्री पद पर बाजी मारी है।


Topics:

---विज्ञापन---