TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Dark Circles क्यों होते हैं? कैसे इस समस्या में राहत पा सकते हैं, जानें Expert की सलाह

Dark Circles Reason: अक्सर देखने को मिलता है कि आंखों के नीचे डार्क सर्कल/काले घेरे की समस्या हो जाती है, ऐसे में इसके पीछे की वजह क्या है और कैसे हम इसे सही कर सकते हैं, जानिए।  

आंखों के नीचे काले घेरे होने का कारण Image Credit: Freepik
Dark Circles Reason: आजकल खराब लाइफस्टाइल के चलते कई प्रकार की समस्याओं को देखने को मिलती हैं और इसमें आती है आंखों के नीचे नजर आने वाले काले घेरे से जुड़ी प्रॉब्लम दिखने लगती है। काले घेरे एक नॉर्मल समस्या है, लेकिन यह परेशानी उम्र, पॉल्यूशन और अन्य कई फैक्टर की वजह से हो सकती है। आखिर ये आंखों के नीचे काले घेरे होने की वजह क्या है? अगर  ये सही नहीं हो पा रहा है तो क्या इसकी कोई गंभीर वजह तो नहीं है और इसे सही करने के लिए क्या क्या उपचार कर सकते हैं। इसके अलावा हमारी डाइट क्या इन चीजों को सही कर सकती है। ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानिए हमारे हेल्थ एक्सपर्ट से- ये भी पढ़ें- Home Remedies: हफ्तेभर में चेहरे की झाइयां होंगी उड़नछू


Topics:

---विज्ञापन---