TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

इस कारण दूसरे पति Nikhil Patel से अलग हुईं Dalljiet Kaur! सामने आई बड़ी वजह

Dalljiet Kaur Separation With Nikhil Patel: दलजीत कौर ने बीते साल बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी रचाई लेकिन अब उनकी शादी खतरे में आ गई है। इसकी बड़ी वजह सामने आई है।

दलजीत कौर और निखिल पटेल। फोटो साभार - इंस्टाग्राम
Dalljiet Kaur : टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछले साल ही एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से दूसरी शादी की थी लेकिन अब उनकी शादी खतरे में बताई जा रही है। दलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पति का सरनेम हटा दिया है। साथ ही निखिल के साथ की सारी फोटोज को डिलीट कर दिया है। इस बीच दलजीत कौर और निखिल पटेल के अलग होने की खास वजह सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत सौतेली बेटियों की वजह से दूसरे पति से अलग हुई हैं। एक्ट्रेस तीन बच्चों को संभाल नहीं पा रही थीं। देखें वीडियो  


Topics:

---विज्ञापन---