TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

क्या सच में टूट गई Dalljiet Kaur की दूसरी शादी? 11 माह पहले ही पति संग विदेश गई थीं टीवी एक्ट्रेस

Dalljiet Kaur-Nikhil patel Divorce Rumors: दलजीत कौर की दूसरी शादी टूटने की चर्चा इन दिनो जोरों पर चल रही है।

Dalljiet Kaur, image credit- instagram
Dalljiet Kaur-Nikhil patel Divorce Rumors: इन दिनों सोशल मीडिया पर टीवी की पॉपुलर बहू दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल चर्चा का विषय बने हुए हैं। कपल के अलगाव की रूमर्स जोरों पर है। दलजीत की पहली शादी 6 साल में ही टूट गई थी, तो वहीं अब एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी 11 महीने में टूटने की खबरें हैं। यह भी देखें- Video: इंस्टाग्राम से Dalljiet Kaur ने हटाई पति की फोटोज, क्या 11 महीने में ही टूटी एक्ट्रेस की दूसरी शादी? दरअसल, हाल ही में दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति की सारी फोटोज को हटा दिया, जिससे यूजर्स ने कयास लगाने शुरु कर दिए कि क्या दलजीत और निखिल के बीच सब ठीक नहीं हैं? क्या कपल अलग हो रहा है? बता दें कि हाल ही में दलजीत को एयरपोर्ट पर भी देखा गया। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने भारत लौटने की वजह पिता की सर्जरी और अपनी फिल्म का प्रीमियर बताया है, लेकिन एक्ट्रेस की दूसरी शादी के टूटने की चर्चा जोरों पर हैं।


Topics:

---विज्ञापन---