TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

क्रिकेट इतिहास का वो अनोखा किस्सा जब 1 बॉल पर बन गए 286 रन, जानें क्या है पूरी कहानी

Cricket Story 1 Ball 286 Runs: क्रिकेट के इतिहास में अक्सर कुछ अनोखे किस्से होते ही हैं। लेकिन ऐसा किस्सा भी है जिस पर शायद आपको एक बार में सुनकर विश्वास नहीं होगा। यह किस्सा है 1 गेंद पर 286 रन बनने का। जी हां क्रिकेट इतिहास में ऐसा एक बार हुआ है जब बल्लेबाजों ने एकसाथ एक ही गेंद पर 286 रन बना दिए और इसके बाद पारी घोषित कर दी।

Cricket Story 1 Ball 286 Runs: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसी चीजें हो जाती हैं जो अनोखी होती हैं। कई अनोखे किस्से आपने इस खेल में देखे और सुने होंगे। ऐसा ही एक किस्सा है जब एक गेंद पर बन गए 286 रन। जी हां यह किस्सा हुआ है और यह कोई कहानी नहीं है। क्रिकेट इतिहास में 1894 में एक मैच ऐसा हुआ था जब यह वाकया हुआ था। यह मुकाबला हुआ था ऑस्ट्रेलिया में जब विक्टोरिया इलेवन और स्क्रैच 11 के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में खास बात यह थी कि दोनों खिलाड़ियों ने 286 रन भागते हुए पूरे किए थे। यह एक रोचक किस्सा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरी ऐसा क्या हुआ था जो 130 साल पहले यह अनोखा कारनामा देखने को मिला। इस पूरे किस्से से जुड़ी जानकारी आपको वीडियो में मिलेगी। तो पूरी खबर के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट:-


Topics:

---विज्ञापन---