Omar abdullah and Payal nath love story: कहते हैं कि इश्क का कोई धर्म नहीं होता है। इस बात को सच कर दिखाया जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ की प्यारी सी प्रेम कहानी ने। दोनों की लव स्टोरी का कामयाब होना इतना आसान नहीं था, क्योंकि दोनों के बीच मजहब की दीवार थी। उमर और पायल हॉटल में साथ काम किया करते थे। दिल्ली में ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कछ महीनों के बाद ही उमर और पायल ने शादी कर ली। शुरुआत में दोनों के पेरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन बच्चों की खुशी के लिए दोनों पेरेंट्स मान गए। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।