TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IPL 2026 Retention: अटक गई चेन्नई-राजस्थान की करोड़ों की डील! आईपीएल के इस नियम ने फंसाया पेंच

CSK-RR Trade Deal: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डील थोड़ी समय के लिए अटक गई है. आईपीएल के एक नियम के कारण राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राजस्थान ने चेन्नई से संजू सैमसन के बदले रविंद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड करने की मांग की है, जिसके लिए सीएसके की टीम तैयार हो गई है.

Sanju Samson CSK

CSK-RR Trade Deal: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जारी डील अटक गई है. राजस्थान ने संजू सैमसन के बदले सीएसके से रविंद्र जडेजा और सैम करन की मांग की थी, जिस पर चेन्नई राजी भी हो गई थी. हालांकि, आईपीएल के एक नियम की वजह से पूरा पेंच बुरी तरह से फंस गया है.

ये भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट से पहले बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन! इनफॉर्म खिलाड़ी बनेगा बड़ा सिरदर्द, ICC ने भी माना लोहा

---विज्ञापन---

दरअसल, राजस्थान के पर्स में अभी सिर्फ 30 लाख रुपये बचे हुए हैं. संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा दोनों की है सैलरी अभी 18 करोड़ रुपये है. यानी राजस्थान संजू के बदले जडेजा को तो अपनी टीम में शामिल कर लेगी, लेकिन सैम करन पर पेंच फंस जाएगा. सैम करन की मौजूदा सैलरी 2.4 करोड़ रुपये हैं.

---विज्ञापन---

इसके साथ ही राजस्थान के खेमे में पहले से ही विदेशी खिलाड़ियों का कोटा फुल है. अब अगर राजस्थान सैम करन को अपनी टीम में जोड़ना चाहती है, तो उसे पहले किसी एक विदेशी प्लेयर को रिलीज करना होगा. इसके साथ ही अपने पर्स में पर्याप्त पैसे भी रखने होंगे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.


Topics:

---विज्ञापन---