TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

नई-नवेली जोड़ियों पर चढ़ा होली का रंग, बी-टाउन के ये कपल्स मना रहे पहली होली

हिंदी सिनेमा के कई सितारें ऐसे हैं, जो इस बार अपनी पहली होली मना रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है, जो अपनी पहली होली मना रहा है?

Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal, Aditi Rao, Siddharth, Naga Chaitanya, Shobitha
आज देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम मची हुई है। हर किसी पर होली का रंग चढ़ा हुआ है। इस बीच हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड में भी होली की धूम देखने को मिल रही है। सेलेब्स ने होली की बधाइयां देना भी शुरू कर दिया है। बी-टाउन के कुछ कपल्स ऐसे हैं, जिनकी इस बार पहली होली है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन इस बार पहली होली साथ में मना रहा है।

किन कपल्स की पहली होली?

बी-टाउन के रोमांटिक कपल्स की बात करें तो इस बार सोनाक्षी और जहीर इकबाल अपनी पहली होली मनाएंगे। इनके अलावा अदिती राव और सिद्धार्थ भी अपनी पहली होली मना रहे हैं। पॉपुलर एक्ट्रेस रकुल प्रीत अपने पति जैकी भगनानी के साथ इस बार दूसरी होली मना रही हैं। इस लिस्ट में नागा चैतन्य और शोभिता का नाम भी है। कपल इस बार अपनी पहली होली मना रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- ‘भुवन को अपनी गौरी मिल ही गई…’, सलमान-शाहरुख से भी अपनी गर्लफ्रेंड को मिला चुके हैं आमिर खान


Topics:

---विज्ञापन---