TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

मां के निधन से टूटीं Queen of Drapes, प्रेयर मीट पर Shaina NC को संभालने पहुंचे सेलब्स

बॉलीवुड में एक बार फिर मातम पसर गया है। मनोज कुमार के बाद मशहूर फैशन डिजाइनर की मां का निधन हो गया। अब उनकी प्रेयर मीट में बॉलीवुड स्टार्स दिखाई दिए।

Shaina NC mother prayer meet File Photo
अभी साल शुरू हुए 4 महीने ही हुए हैं और बॉलीवुड गलियारों से एक के बाद एक दुखद खबरें मिल रही हैं। मनोज कुमार के बाद मशहूर फैशन डिजाइनर और पॉलिटिशियन शाइना एन सी की मां का हाल ही में निधन हो गया। गुरुवार को शाइना एन सी की मां मुनीरा नाना चुडासमा ने अपनी अंतिम सांस ली थी। इसके बाद शाइना एन सी और उनके परिवार ने मुनीरा नाना चुडासमा के लिए प्रेयर मीट रखी थी, जहां बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के कई लोग शामिल हुए। मुनीरा नाना चुडासमा के निधन के बाद फैशन डिजाइनर को संभालने के लिए सोनाली बेंद्रे से लेकर जैकी श्रॉफ तक इस प्रेयर मीट में पहुंचे। सभी ने उन्हें अंतिम विदाई दी। शाइना ने भी मां की आत्मा की शांति की दुआ की और अब इस आखिरी श्रद्धांजलि का वीडियो सामने आया है। आपको बता दें, शाइना एन सी को चौवन अलग-अलग तरीकों से साड़ी लपेटने के लिए जाना जाता है। वो 'क्वीन ऑफ ड्रेप्स' के नाम से दुनियाभर में मशहूर हैं और सबसे तेज साड़ी पहनने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।


Topics:

---विज्ञापन---