TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Lashkar-E-Taiba से था ताल्लुक! BJP सासंद ने किया सम्मानित, सपा बोली- यही है राष्ट्रवाद?

Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने टेटर फंडिंग मामले के आरोपी को सम्मानित किया है। संजय सरोज नामक इस शख्स को 2018 में UP ATS ने गिरफ्तार किया था। संजय आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंडिंग करता था। ऐसे में बीजेपी सांसद द्वारा संजय को सम्मानित करता देखकर विपक्ष ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Uttar Pradesh: लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स को मंच पर बुलाकर बीजेपी नेता ने सम्मानित किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता की इस हरकत पर विपक्ष भी आगबबूला हो गया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का है, जहां पृथ्वीगंज क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सांसद संगम लाल गुप्ता ने टेटर फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया। यही नहीं संगम लाल गुप्ता ने संजय को बीजेपी का पट्टा भी पहनाया। बता दें कि संजय सरोज को UP ATS ने 2018 में टेटर फंडिंग केस में गिरफ्तार किया था। संजय पर आरोप था कि वो लश्कर-ए-तैयबा जैसी खूंखार आंतकी संगठन के लिए फंडिंग करता है। संजय अभी जमानत पर बाहर है और काफी समय से समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने की जद्दोजहद में जुटा है। मगर सपा ने टेरर फंडिंग के आरोपों के कारण संजय को सदस्यता नहीं दी है।


Topics:

---विज्ञापन---