Bihar Teacher Suspended: बिहार के जहानाबाद के एनवा से एक टीचर जिसका नाम दीपाली शाह है का वीडियो वायरल हो रहा है। वो टीचर ने बिहार और बिहारियों को जमकर गाली दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे 24 साल की दीपाली बिहार में हुई अपनी पोस्टिंग के पर काफी नाराज दिखाई दे रही हैं। दार्जिलिंग की रहने वाली शिक्षिका केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाती हैं। न सिर्फ उन्होंने बिहार और बिहार के लोगों को गाली दी बल्कि स्कूल को भी गाली दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें दीपाली ने कहा है कि उनसे क्या दुश्मनी थी जो उन्हें यहां पर पोस्टिंग दी गई। दिपाली शाह के इस तरह बिहार राज्य और वहां के लोगों को अपशब्द कहना लोगों को रास नहीं आया और उन्हें इसी वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी खबर को डिटेल से जानने के लिए आप न्यूज 24 का वीडियो देखें।