TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस ने बफीर्ली वादियों में दूसरी बार की सगाई, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

टीवी एक्ट्रेस पलक पुरसवानी पिछले करीब सात महीने से रोहन खन्ना को डेट कर रही थीं। अब एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है। सगाई के लिए उन्होंने तुर्की का खूबसूरत डेस्टिनेशन चुना।

'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ चुकीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस पलक पुरसवानी की जिंदगी में दूसरी बार प्यार लौट आया था। वह पिछले करीब 7 महीने से रोहन खन्ना को डेट कर रही थीं। अब पलक ने रोहन से सगाई कर ली है। उनकी सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस बफीर्ली वादियों के बीच बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पलक ने सफेद मोतियों से बनी खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है।

अविनाश सचदेव से की थी सगाई

बता दें कि पलक पुरसवानी ने तुर्की में सगाई की है। उन्होंने सगाई का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की है। बता दें कि रोहन से पहले पलक ने टीवी एक्टर अविनाश सचदेव के साथ सगाई की थी। हालांकि बाद में उनकी सगाई टूट गई थी जिसके बाद पलक ने खूब चर्चा बटोरी थी। सगाई टूटने के बाद पलक ने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि अविनाश ने उन्हें दो बार धोखा दिया था। यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 से पहले अक्षय कुमार ने की ये 6 बायोपिक, एक तो इसी साल हुई रिलीज


Topics:

---विज्ञापन---