TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Naagin 7 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कन्फर्म हुआ इस हसीना का नाम! Bigg Boss में थीं Salman Khan की फेवरेट

Naagin 7: एकता कपूर के शो की नई 'नागिन' कौन होगी? अब उस नाम को लेकर सस्पेंस खुल चुका है. इस बार टीवी की एक पॉपुलर हसीना को एकता कपूर द्वारा कास्ट किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं.

'नागिन 7' में किसकी एंट्री पर लगी मुहर? (Photo Credit- Social Media)

Naagin 7: एकता कपूर के पॉपुलर शो 'नागिन 7' को लेकर काफी बज बना हुआ है. जब से इस शो का ऐलान हुआ है, फैंस ये जानना चाहते हैं कि इस बार नई 'नागिन' कौन होगी? अब तक कई टीवी एक्ट्रेस के नाम इस शो के लिए सामने चुके हैं. बताया जा रहा है कि 'नागिन 7' की शूटिंग भी शुरू हो गई है. एकता कपूर की इस सुपर नेचुरल फ्रेंचाइजी 'नागिन' के सातवें सीजन को लेकर सबसे जरूरी खबर सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में अब दावा किया जा रहा है कि एकता कपूर ने शो 'नागिन' के सातवें सीजन के लिए एक हसीना के नाम पर मुहर लगा दी है. अब इस शो के लिए जिस एक्ट्रेस का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है वो प्रियंका चाहर चौधरी हैं.

बताया जा रहा है कि इस सीजन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चाहर चौधरी को चुना गया है. हालांकि, अभी तक एकता कपूर या फिर खुद प्रियंका चाहर चौधरी ने कुछ भी नहीं कहा है. आपको बता दें, जबसे प्रियंका ने 'बिग बॉस' किया है, तभी से फैंस उन्हें 'नागिन' में देखने की डिमांड कर रहे हैं. वो 'बिग बॉस' में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. दूसरी तरफ इस शो में मेल लीड कौन होगा? इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. फैंस को इंतजार है कि कब प्रियंका चाहर चौधरी के 'नागिन 7' में होने की पुष्टि की जाएगी?

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---