Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बागेश्वर बाबा की सिद्धी का राज क्या? हनुमान जी की कृपा या कुछ और… जानें पंडित सुरेश पांडे से

Bageshwar Baba aka Dheerendra Shashtri: हिंदू धर्म में ऐसे कई रहस्य हैं, जिन पर से पर्दा नहीं उठ सका है। मसलन प्रेत दोष सचमुच लगता है? कर्ण पिशाचनी कौन होती है? क्या कलयुग में हनुमान जी सचमुच हैं? बागेश्वर बाबा का असली सच क्या है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में...

Bageshwar Baba aka Dheerendra Shashtri: बागेश्वर बाबा उर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भला कौन नहीं जानता? देश-विदेश में उनके लाखों भक्त मौजूद हैं। इंसान का चेहरा देखकर उसका भूत, भविष्य और वर्तमान बताने वाले बागेश्वर बाबा के चमत्कार अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं। बागेश्वर बाबा इसे हनुमान जी का वरदान बताते हैं, तो उनके भक्त ईश्वरीय कृपा करार देते हैं। वहीं कुछ लोग बागेश्वर बाबा की शक्तियों पर शक भी करते हैं। ऐसे में सभी के मन में सिर्फ एक सवाल रहता है कि आखिर बागेश्वर बाबा का सच क्या है? क्या उन्हें सचमुच कोई सिद्धी प्राप्त है? क्या बागेश्वर बाबा सच में लोगों का भविष्य और भूत देख लेते हैं? अगर हां तो कैसे और अगर नहीं तो वो इतना सबकुछ कैसे जान लेते हैं? मशहूर ज्योतिषी पंडित सुरेश पांडे ने बागेश्वर बाबा पर खुलकर बात की है। उनका कहना है कि बागेश्वर बाबा पर सचमुच हनुमान जी की विशेष कृपा हो सकती है। मगर उनकी शक्तियों की वजह कुछ और ही है। पंडित सुरेश पांडे के अनुसार बागेश्वर बाबा की कुंडलिनी शक्ति जागृत हो चुकी है, जिसके कारण उन्हें सभी का भूत, वर्तमान और भविष्य आसानी से दिख जाता है। अब सवाल ये है कि बागेश्वर बाबा को यह शक्तियां कैसे मिली? आइए जानते हैं इस वीडियो में...


Topics:

---विज्ञापन---