TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

SL vs BAN: बांग्लादेश की हार के 5 सबसे बड़े गुनहगार, एशिया कप 2025 की आगे की राह हुई मुश्किल 

SL vs BAN: हार के बाद अब बांग्लादेश टीम के लिए एसीसी एशिया कप 2025 में आगे की राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है। बांग्लादेश की टीम को आगे बढ़ने के लिए अब आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। हार से उनका काम खराब हो जाएगा।

Sri Lanka and Bangladesh

SL vs BAN: बांग्लादेश की टीम ने एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में किया था। टीम ने हांगकांग को हराकर जीत का खाता खोला था। अब अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद अब टीम के लिए एसीसी एशिया कप 2025 में आगे की राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है। बांग्लादेश की टीम को आगे बढ़ने के लिए अब आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। हार से उनका काम खराब हो जाएगा। 

बांग्लादेश की हार के 5 बड़े गुनहगार 

टॉस हारने के जब बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो दोनों सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन इमोन का खाता भी नहीं खुला। इसके अलावा महेंदी हसन और तौहीद हृदोय भी बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। गेंद के साथ सबसे ज्यादा निराश रिशद हुसैन ने किया। कप्तान लिटन दास फील्ड पर एक समय असहाय नजर आ रहे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच को लेकर पंजाब किंग्स से भिड़ी PSL की टीम, सोशल मीडिया पर दिया जवाब 

---विज्ञापन---

इन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो…

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: श्रीलंका की बड़ी जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का खेल, जानिए कब कौन सी टीम है टॉप पर मौजूद?


Topics:

---विज्ञापन---