TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

इस शख्स की गवाही से अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार; जानें कौन है शरद रेड्डी और शराब घोटाले में क्या भूमिका?

Delhi Liquor Policy Case Witness Sharad Reddy: दिल्ली के शराब घोटाले में ED का सरकारी गवाह बना शरद रेड्डी कौन है और उसने घोटाले में क्या भूमिका निभाई? इसकी जानकारी PMLA कोर्ट में बीते दिन ED ने दी थी। शरद रेड्डी से पूछताछ में ही अरविंद केजरीवाल का नाम सामने आया। देखें यह स्पेशल रिपोर्ट...

Sharad Reddy Delhi Liquor Policy Case Witness
Delhi Liquor Policy Case Witness Revealed: दिल्ली के शराब घोटाले में ED ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जिस शख्स की गवाही पर कार्रवाई की, वह शरद रेड्डी है। इसका जिक्र बीते दिन PMLA कोर्ट में केजरीवाल को पेश करते हुए ED अधिकारियों ने भी किया था। ED अधिकारियों ने जज के सामने 28 पेज की रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें मामले से जुड़े गवाहों, सबूतों और आरोपों का जिक्र था। इसी रिपोर्ट से शरद रेड्डी के सरकारी गवाह बनने का पता चला और उसने ED की पूछताछ में क्या खुलासे किए, यह भी सामने आया। आइए जानते हैं कि शरद रेड्डी कौन है और दिल्ली के शराब घोटाले में इसने क्या और किस तरह की भूमिका निभाई?  


Topics:

---विज्ञापन---