TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

मंडप में Kashmera ने पहनाए Arti Singh के पैरों में बिछिया, ननद-भाभी का बॉन्ड देख फिदा हुए फैंस

Aarti singh wedding: सोशल मीडिया पर आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वीडियो देखकर लोग खास कर के आरती की भाभी कश्मीरा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

aarti singh wedding
Aarti singh wedding: सोशल मीडिया पर आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी के कई वीडियोज वायरल हैं। इन वीडियोज देखने के बाद लोग आरती की भाभी यानी कश्मीरा शाह की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। कश्मीरा शादी के वीडियो में कई बार इमोशनल होती दिखी। दुल्हन की भाभी होने के नाते उन्होंने हर रीति रिवाज को बड़े प्यार से निभाया। उन्होंने ननद आरती रो मंडप में बड़े प्यार से बिछिया भी पहनाया। यहां तक कि कश्मीरा ने अपने सोशल मीडिया पर भी आरती के लिए स्पेशल मैसेज के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर हर कोई ननद-भाभी के प्यारे बॉन्ड की तारीफ कर रहा है। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।


Topics:

---विज्ञापन---