TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Shivangi Joshi को मिला नया प्यार! 13 साल बड़े एक्टर को दिल दे बैठीं TV की नायरा?

Shivangi Joshi-Kushal Tandon: शिवांगी जोशी, नायरा के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हैं। बीते कुछ दिनों से शिवांगी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां, एक्ट्रेस के पोस्ट से लोगों ने कयास लगाए कि टीवी की नायरा रियल लाइफ में अपने से 13 साल बड़े एक्टर के प्यार में हैं।

Shivangi Joshi, image credit- Google
Shivangi Joshi-Kushal Tandon: मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अलग पहचान मिली है। इस शो में शिवांगी, नायरा के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हैं। बीते कुछ दिनों से शिवांगी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां, एक्ट्रेस के पोस्ट से लोगों ने कयास लगाए कि टीवी की नायरा रियल लाइफ में अपने से 13 साल बड़े एक्टर के प्यार में हैं।

को-स्टार ने किया खुलासा

जी हां, शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन को लेकर खबरों का बाजार खूब गर्म है। अब इस रूमर्ड कपल के एक को-स्टार ने भी इस बारे में बात की है। बता दें कि कुशाल टंडन, शिवांगी से उम्र में काफी बड़े हैं, लेकिन वो कहते हैं ना कि 'उम्र की कोई सीमा नहीं होती'। दिए गए वीडियो में आप जान सकते हैं कि आखिर रूमर्ड कपल के एक को-स्टार ने शिवांगी और कुशाल को लेकर क्या कहा है?


Topics:

---विज्ञापन---