TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Anil Vij ने शपथ ग्रहण समारोह का बॉयकॉट करके क्या दिए संकेत? कहां तक जाएगी ये ‘बगावत’

Anil Vij Boycott Oath Ceremony: अनिल विज ने बगावती तेवर दिखाते हुए हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का बॉयकॉट किया है। वे भाजपा से नाराज चल रहे हैं और बॉयकॉट करके उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। हालांकि उन्हें मनाने की कोशिश आखिरी वक्त तक चली, लेकिन वे नहीं माने। अब देखना यह है कि बगावत का अंजाम क्या होगा?

हरियाणा के मंत्री अनिल विज। (File Photo)
Anil Vij Boycott Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा में आज सियासी उथल-पुथल के बीच भाजपा की नई सरकार का गठन हो गया। मनोहर लाल खट्टर के करीबी नायब सिंह सैनी प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री बने। उन्होंने आज ही 5 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की, लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह का मनोहर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज ने बॉयकॉट किया। उन्होंने ऐसा करके भाजपा और मनोहर लाल को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे कि अनिल विज बागी हो सकते हैं, क्योंकि शपथ ग्रहण से पहले हुई विधायक दल की बैठक में जब नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया गया तो अनिल विज बैठक छोड़कर अपने घर अंबाला चले गए थे। इसके बाद चर्चा हुई कि अनिल विज को डिप्टी CM बनाया जाएगा। हालांकि आखिरी मौके पर अनिल विज को मनाने की कोशिश हुई, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने समारोह का बॉयकॉट किया। अब देखना यह होगा कि अनिल विज की बगावत कहां तक जाएगाी? यह भी पढ़ें: Haryana: क्‍या ‘बागी’ होंगे अन‍िल व‍िज? CM बनने का सपना फ‍िर से रह गया अधूरा!


Topics:

---विज्ञापन---