TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan की पड़ोसी बनी ये एक्ट्रेस, मुंबई की सबसे ऊंची बिल्डिंग में खरीदा घर

मायानगरी में कोई स्टार नया घर खरीदे और उसकी चर्चा ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां, इन दिनों अभिनेत्री अमृता सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने एक बेहद आलीशान घर खरादी है, वो भी मुंबई की सबसे ऊंची बिल्डिंग में।

अमिताभ बच्चन की पड़ोसी बनी अमृता पुरी।
पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता पुरी इस वक्त सुर्खियों में हैं। अब भई एक्ट्रेस ने मुंबई की प्राइम लोकेशन पर एक लग्जरी घर खरीदा है, तो उनका चर्चा में रहना तो बनता है। खास बात ये है कि अमृता ने ये घर अमिताभ बच्चन के घर के करीब है। मतलब अब वो बिग बी की पड़ोसी बनने वाली हैं। अमृता के इस घर की कीमत की बात करें तो इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 37 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, न्यूज24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स की 49वीं मंजिल पर लिया घर

जानकारी की मानें तो एक्ट्रेस का ये घर लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स की 49वीं मंजिल पर है और 5,446 स्क्वायर फीट में फैला है। इस घर को लेने के लिए एक्ट्रेस ने करीब 2.22 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी दी है। वहीं, अगर लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स की बात करें तो इसे मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बनाया है, जिसे लोढ़ा ग्रुप के नाम से भी पहचाना जाता है और ये देश की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- Operation Sindoor फिल्म से जुड़ा वाशु और जैकी भगनानी का नाम, अब आया ऑफिशियल बयान


Topics:

---विज्ञापन---