TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

खत्म हो टेस्ट में दशकों से चला आ रहा नियम! सिर्फ एक बदलाव से रोमांचक हो जाएगा क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट

Alaistar Cook: पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में दशकों से चले आ रहे नियम में बदलाव करने की मांग उठाई है।

Test Cricket

Alaistar Cook: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की मांग की है। कुक का कहना है कि टेस्ट में दशकों से चले आ रहे गेंद को बदलने के नियम में चेंज किया जाना चाहिए। कुक के अनुसार, एक टीम को 160 ओवरों के बीच में कभी भी गेंद को बदलने की परमिशन होनी चाहिए।

कुक ने स्टिक टू क्रिकेट शो में बातचीत करते हुए कहा कि एक टीम को किसी भी समय नई गेंद लेने की इजाजत होनी चाहिए। फिर चाहे टीम गेंद को 30 ओवरों में बदलना चाहे या फिर 60 ओवरों में। अभी के नियमों के हिसाब से एक टीम को 80 ओवरों के बाद गेंद को चेंज करने की परमिशन दी जाती है। हालांकि, इस स्थिति में टीम को लंबे समय तक पुरानी गेंद से बॉलिंग करनी पड़ सकती है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---