---विज्ञापन---

Jaya Bachchan की इस आदत से परेशान थीं Shweta Bachchan, Abhishek की भी खुली पोल

Jaya Bachchan Shweta Bachchan Fight: जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन में भी लड़ाई होती थी। अब नव्या के पॉडकास्ट में बच्चन फैमिली के कई सीक्रेट्स रिवील हो गए हैं। श्वेता ने इस राज से पर्दा उठा दिया है कि उनकी मां बचपन में कैसे और क्यों उनकी पिटाई किया करती थीं। साथ ही ये भी रिवील कर दिया है कि अभिषेक ने लड़ाई के बाद उनके साथ क्या कर दिया था।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:22
Share :
नव्या के पॉडकास्ट में बच्चन फैमिली के सीक्रेट्स हुए रिवील

Jaya Bachchan Shweta Bachchan Fight: बच्चन परिवार एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। अब जया बच्चन (Jaya Bachchan) और उनकी लाड़ली बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) की कैट फाइट की खबर सामने आई है। नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के पॉडकास्ट में श्वेता ने अपनी मां की बुरी आदत का खुलासा करते हुए बताया है कि बचपन में वो कितनी परेशान हुआ करती थीं। दरअसल, श्वेता ने रिवील किया कि जब वो छोटी थीं तो उनकी मां अपने बालों में प्याज का रास लगाया करती थीं, जिसकी बदबू दूर-दूर तक जाती थी और वो उन्हें पसंद नहीं थी।

इसके अलावा श्वेता ने ये भी रिवील किया कि रोज सुबह जया स्कूल भेजने से पहले उनके बालों की कसकर छोटी बनती थीं और अगर वो जरा भी हिलती तो कंघी से उनकी पिटाई कर देती थीं। इतना ही नहीं एक बार किसी लड़ाई पर भाई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी बहन के बाल कांट दिए थे और श्वेता को उसी हालत में स्कूल भी जाना पड़ा था। नव्या के इस पॉडकास्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)को अपनी घर की औरतों के छोटे या फिर कटे हुए बाल पसंद नहीं आते। ऐसे में जब भी जया अपनी बेटी के बाल कटवाती तो अमिताभ पूछते ऐसा क्यों करवा दिया। दरअसल, उन्हें हमेशा ही औरतों के लम्बे और घने बाल पसंद हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 16, 2024 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें