TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: अभिनव अरोड़ा ने किया बड़ा दावा, Rambhadracharya ने मंच से उतारने के बाद कमरे में बुलाया, दिया आशीर्वाद

Abhinav Arora Rambhadracharya Row: अभिनव अरोड़ा ने कहा कि मेरे घर वालों को जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मेरी भक्ति को नकली कहा जा रहा है, जो मैं और मेरे परिजन बिलकुल बर्दाशत नहीं करेंगे।

Abhinav Arora
Abhinav Arora Rambhadracharya Row: बाल कथावाचक अभिनव अरोड़ा और स्वामी राभद्राचार्य मामले में नया मोड़ आ गया है। दरसअल, मीडिया को अपने हालिया बयान में अभिनव अरोड़ा ने ये दावा किया है कि राभद्राचार्य द्वारा उन्हें मंच से नीचे उतारने का वीडियो तो सबने दिखाया। लेकिन किसी ने ये नहीं दिखाया कि इसके बाद स्वामी राभद्राचार्य ने उन्हें अपने कमरे मे बुलाया था। अभिनव का दावा है कि कमरे में राभद्राचार्य ने उन्हें आशीर्वाद दिया। अभिनव ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि वायरल वीडियो प्रतापगढ़ का नहीं है,  वह वृंदावन का है। उन्होंने कहा कि मैं नियमित स्कूल जाता हूं। लेकिन बीते दिनों वायरल हुई वीडियो से मुझे सोशल मीडिया पर इतना ट्रोल किया जा रहा है कि मैं और मेरी बहन दोनों फिलहाल स्कूल नहीं जा पा रहे। उन्होंने कहा कि मेरे घर वालों को जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी भक्ति को नकली कहा जा रहा है, जो मैं और मेरे परिजन बिलकुल बर्दाशत नहीं करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---