Vijay Hazare Trophy 2025-26: लिस्ट में पहला नाम तेज गेंदबाज डी गांवकर का आता है, जिन्होंने 2 मैचों में अब तक 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सी कार्तिक हैं और वह भी अब तक 2 मैचों मे 9 विकेट झटक चुके हैं. वहीं यूपी की ओर से स्पिनर जीशान अंसारी ने इस टूर्नामेंट में कमाल किया है. उन्होंने अब तक दो मैचों में 8 विकेट लिए हैं. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी बैक टू बैक दो शतक अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?
---विज्ञापन---
वह अब तक 271 रन बना चुके हैं, जबकि विदर्भ की ओर से ध्रुव शौरी ने 2 मैच में 245 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 208 और रोहित शर्मा ने 155 रनों को अपने नाम किया है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: तिलक OUT, हार्दिक IN… फिर बदलेगा वनडे कप्तान! न्यूजीलैंड सीरीज में कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वाड?