India vs Pakistan: 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ी थी। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। हालांकि अब टीम इंडिया साल 2017 का बदला लेने के लिए तैयार है। टीम इंडिया ने इस मैच से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को तैयार कर लिया है। ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर 8 साल पुराना बदला लेना चाहेंगे।
इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और हार्दक पांड्या का नाम शामिल है। रोहित और गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा विराट का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘टीम इंडिया फेवरेट है’, पूर्व पाक क्रिकेटर ने पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत को बताया जीत का दावेदार