TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ के बीच 11 स्टेशन खुलेंगे, एक पटरी पर दौड़ेंगी रैपिड रेल और मेट्रो

Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ के लिए एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों को चलाने का फैसला लिया गया है। भारत में पहली बार ऐसा होगा कि रेल और मेट्रो एक ही पटरी पर दौड़ेगी और इसका फायदा एक नहीं बल्कि तीन शहरों एक साथ होगा।

दिल्ली से मेरठ के लिए रैपिड रेल की शुरुआत फोटो सोर्स News24
Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ के सफर को और भी आसान बनाने के लिए रेलवे की और से बड़ा फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये एक ही पटरी पर रैपिड ट्रेन और मेट्रो दोनों ही चलाई जाएगी। भारत में ये फैसला NCRTC की ओर से पहली बार लिया गया है। बताया जा रहा कि इसे ट्रेन को ने सराय काले खां से मोदीपुरम तक चलाया जाएगा, जिसकी लंबाई 82 किलोमीटर है, जिसका ट्रायल पूरा हो चुका है। इसके साथ ही ट्रेन के सिस्टम का भी टेस्ट हुआ। आइए जानते हैं कि इसमें कितने ट्रेशन शामिल होंगे।

समय सारिणी के अनुसार चली ट्रेन

इस ट्रेन को ट्रइल के समय अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा से चलाया गया और साथ ये ट्रेन सूचारू रूप से कॉरिडोर पर चली। इस ट्रेन ने सभी स्टेशनों पर  नियम के अनुसार रुकते हुए समय सारणी का पालन किया। वहीं जब ये ट्रायल हुआ तो सभी ट्रेन के सभी पार्ट सुचारू रूप से काम कर रहे थे। ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: मेरठ-दिल्ली के बीच दौड़ी पहली नमो भारत ट्रेन, जानें पहले सफल ट्रायल की डिटेल

कितने स्टेशन होंगे शामिल

फिलहाल इस समय यात्रियों के लिए 11 स्टेशनों को खोला गया है, जिसके लिए ये ट्रेन 55 किलोमीटर की दूरी को तय करेगा। इस समय दिल्ली में सराय काले खां और न्यू अशोक नगर के मध्य 4.5 किलोमीटर और साउथ मेरठ मोदीपुरम के मध्य लगभग 23 किलोमीटर को अंतिम रूप देना बाकी है, यानी कि अभी इसके फिनिशिंग का काम चल रहा है।

कब होगा संचालन

उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई माह में पूरे ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन का यात्रियों के लिए संचालन हो सकता है। इसके लिए अभी शेड्यूल आना बाकी है। इसका शेड्यूल आते ही रेलवे की वेबसाइट पर जारी कर दया जाएगी। जानकारी के अनुसार, अभी इस परियोजना को लेकर कुछ काम अभी बाकी है जिसके पूरा होते ही ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। ये भी पढ़ें- Jagannath Rath yatra: पुरी के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल


Topics:

---विज्ञापन---