WPL Final, MI vs DC: विमेंस आईपीएल के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया। हरनप्रीत कौर की टीम ने कमाल करते हुए पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
मुंबई की जीत में नेट साइवर-ब्रंट ने अहम भूमिका निभाई. साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल रहे।