Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन को अपने देश वापस जाने पर सुरक्षा का खतरा लग रहा है। बांग्लादेश की टीम को भारत के दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। कानपुर टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाकिब अल हसन ने कहा कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें दक्षिण अफ्रीका से होने वाली टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विदेश जाने का सेफ पैसेज देगी तो ही वो खेलेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो वो वहां पर नहीं जाएंगे।
शाकिब पर दर्ज हैं कई केस
शाकिब अल हसन के खिलाफ उनके देश में कई केस दर्ज हैं। उन पर एक हत्या का मामला भी दर्ज है। ऐसे में उन्हें डर है कि उन्हें बांग्लादेश पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शाकिब की पत्नी अमेरिकी नागरिक हैं। ऐसे में अगर बीसीबी की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला तो वो भारत से सीधे अमेरिका भी जा सकते हैं।
Shakib Al Hasan! pic.twitter.com/Ctjf5DhXrS
---विज्ञापन---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) September 26, 2024
शाकिब अल हसन ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का नागरिक होने की वजह से उन्हें भारत से वहां जाने पर कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी समस्या देश से बाहर निकलने की है। उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपने परिवार और दोस्तों के हालात के बारे में सुना है। ऐसे में मुझे काफी ज्यादा आशंका है।”
Shakib Al Hasan! pic.twitter.com/Ctjf5DhXrS
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) September 26, 2024
कानपुर हो सकता है उनका आखिरी टेस्ट
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलते हैं तो कानपुर टेस्ट मैच उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है। हालांकि वो चाहते हैं कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल कर संन्यास लें।
SHAKIB AL HASAN ANNOUNCES TEST RETIREMENT.
– Shakib to retire from Test cricket after the Test match against South Africa in Mirpur. pic.twitter.com/g4DTAkxF9v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2024
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहूंगा। बोर्ड भी इसी कोशिश में लगा हुआ है कि मैं वहां पर खेल सकूं और सुरक्षित रह सकूं। वहीं, अगर जरूरत पड़ती हैं तो मैं देश से भी बाहर निकल सकूं।’