Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। चेन्नई टेस्ट मैच में उन्होंने एक शानदार शतक बनाया था और 6 विकेट लिए थे। वहीं, कानपुर टेस्ट मैच में भी आर अश्विन का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। जबकि दूसरी पारी में भी वो 2 विकेट ले लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
जोस हेजलवुड को छोड़ा पीछे
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आर अश्विन ने अभी तक कमाल की गेंदबाजी की है। उनके आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। कानपुर टेस्ट मैच में आर अश्विन ने अभी तक 4 विकेट लिए हैं। इसी के साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वो इस लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। आर अश्विन ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुल 52 विकेट लिए हैं। मौजूदा WTC साइकल में कोई भी गेंदबाज उनसे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड हैं। उन्होंने 51 विकेट हासिल किए हैं।
Fewest Tests to the double of 3000+ runs & 300+ wickets:
72 – Ian Botham 🏴
74 – Ravindra Jadeja 🇮🇳
75 – Imran Khan 🇵🇰
83 – Kapil Dev 🇮🇳
83 – Richard Hadlee 🇳🇿
87 – Shaun Pollock 🇿🇦
88- R Ashwin 🇮🇳
94 – Daniel Vettori 🇳🇿
108 – Chaminda Vass 🇱🇰
121 – Stuart Broad 🏴#INDvBAN pic.twitter.com/xD24L8wbj7---विज्ञापन---— 🅼🅺 🆅🅴🆁🅼🅰 🇮🇳 (@_mkverma) September 30, 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन | 52 विकेट |
जोस हेजलवुड | 51 विकेट |
पैट कमिंस | 48 विकेट |
मिचेल स्टार्क | 48 विकेट |
क्रिस वोक्स | 43 विकेट |
कुछ ऐसा रहा है आर अश्विन का करियर
आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू 2011 में किया था। अपने डेब्यू के बाद से ही वो टीम इंडिया के अभिन्न अंग बन गए हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैचों में 526 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 3422 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 156 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट लिए हैं। वो भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Ashwin and Jadeja are irreplaceable in test cricket. Goated duo. pic.twitter.com/zBAWqXZWq0
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) September 30, 2024