नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार सुबह पंजाब के अमृतसर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिया 8-9 मार्च की दरम्यानी रात को अमृतसर सेक्टर के राजाताल में बॉर्डर आउट पोस्ट पर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल घुसपैठिए को पकड़ लिया गया है और पूछताछ जारी है। पकड़ा गया घुसपैठिया अपने आप को बंगलादेश का बता रहा है।
अमृतसर के गांव राजाताल में BSF बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे। तभी पाकिस्तान की तरफ से उन्हें हलचल दिखाई दी। कुछ समय रुकने के बाद जवानों को एक व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसते हुए दिखा। जवानों ने उसे ललकारा और रोकने के प्रयास में फायर किया। जिसके बाद व्यक्ति ने खुद को छिपाने की कोशिश की। इस पर जवान हरकत में आए और घुसपैठिया को पकड़ लिया।
फिलहाल जवान घुसपैठिए से पूछताछ कर रहे हैं। शुरुआती जांच में उसने अपनी पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में बताई है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।