Virat Kohli: आईपीएल 2025 में अब तक विराट कोहली का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं। अब कोहली की नजरें बाबर आजम के रिकॉर्ड पर हैं। अगर उनका बल्ला इस आईपीएल में चलता रहा तो वह बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि, इसके बाद भी वह पहले नंबर पर नहीं पहुंचेंगे, इसके लिए उन्हें थोड़ा और वक्त लगेगा।
एलेक्स हेल्स के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज एलेक्स हेल्स हैं। हालांकि अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते, लेकिन लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं। दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 399 मैचों में 1306 चौके लगाए हैं। तीसरे स्थान पर जेम्स विंस हैं, जिन्होंने 419 मैचों में 1299 चौके लगाए हैं। चौथे नंबर पर बाबर आजम हैं, जिन्होंने 310 मैचों में 1163 चौके लगाए हैं।
Game Recognises Game. 🤜🤛
---विज्ञापन---Virat Kohli 🤝 Shubman Gill 🫂 pic.twitter.com/NeVkDMbbp4
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 2, 2025
बाबर से आगे निकलने का मौका
अब तक विराट कोहली 401 टी20 मैचों में 1150 चौके लगा चुके हैं। अगर वे 14 और चौके लगा लेते हैं तो बाबर आजम को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। हालांकि एक ही मैच में 14 चौके लगाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन दो-तीन मैचों में यह रिकॉर्ड आसानी से बनाया जा सकता है। बाबर आजम इस समय न्यूजीलैंड में खेल रहे हैं और जल्द ही पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में खेलेंगे, जहां वे भी और चौके लगा सकते हैं। इसलिए विराट कोहली के पास अभी अच्छा मौका है कि वे बाबर से आगे निकल जाएं।
विराट कोहली ने बनाई एक फिफ्टी
आईपीएल 2025 में विराट कोहली अब तक एक अर्धशतक लगा चुके हैं। विराट कोहली ने आईपीएल के पहले ही मैच में 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद सीएसके के खिलाफ 31 रन बनाकर आउट हो गए और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु में सिर्फ 7 रन ही बना सके।
अब आरसीबी का अगला मैच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। यह स्टेडियम विराट कोहली को हमेशा रास आता है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में वह कैसी बल्लेबाजी करते हैं।