---विज्ञापन---

Uncategorized

Valentine Day पर क्यों इमोशनल हुए Elon Musk? ऐसे दिया रिएक्शन

Elon Musk Valentine’s Day: Valentine’s Day पर एक X कर्मचारी की मां द्वारा मस्क को ‘हीरो’ कहे जाने से वह इमोशनल हो गए और उन्होंने दिल वाला इमोजी लॉन्च कर दिया। इसके अलावा, उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की, जिसमें उनके बच्चे भी शामिल हुए।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 14, 2025 15:21
Elon Musk Changes Twitter Account Name

Elon Musk Valentine’s Day: 14 फरवरी को जहां पूरी दुनिया वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही है, वहीं टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क इतने भावुक हो गए कि उन्होंने एक नया इमोजी ही लॉन्च कर दिया। ऐसे में सबसे पहला सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि वो इतने इमोशनल हो गए? एक्स के एक एम्प्लॉयी नोएमी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी मां ने एक मैसेज भेजा था। इस पोस्ट में कर्मचारी की मां ने मस्क को हीरो कहा है, जिसने मस्क को इमोशनल कर दिया है। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

नोएमी ने इस स्क्रीनशॉट को ‘हैप्पी वेलेंटाइन डे’ कैप्शन के साथ पोस्ट किया और इसमें कंपनी के मालिक मस्क को टैग किया। इस पर एलन मस्क ने दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्शन दिया। इसके बाद ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया। मस्क की रिएक्शन के बाद इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी। कुछ ने एलन मस्क की तारीफ की, तो कुछ ने मजाकिया कमेंट्स किए।

---विज्ञापन---

एक यूजर ने लिखा कि वह वास्तव में हीरो हैं। उनके साथ काम करना कितना शानदार होगा! वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि एलन मस्क खास हैं। जबकि एक यूजर ने कहा कि काश, मैं फिर से SpaceX में काम कर पाता। इसके अलावा, X यूजर्स ने नोट किया कि वेलेंटाइन डे के अवसर पर एलन मस्क ने ‘लाइक’ बटन को खास एनिमेशन से सजाया था।

 

---विज्ञापन---

पीएम मोदी से मुलाकात

गुरुवार को वॉशिंगटन में एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में मस्क के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिवोन जिलिस और उनके तीन बच्चे भी मौजूद थे। यह मीटिंग ब्लेयर हाउस में हुई, जहां पीएम मोदी ने मस्क के बच्चों को तीन किताबें उपहार में दीं। इसमें ‘द क्रेसेंट मून’ (रवींद्रनाथ टैगोर), ‘द ग्रेट आर.के. नारायण कलेक्शन’ और ‘पंचतंत्र’ (पंडित विष्णु शर्मा) शामिल थीं। इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने X पर साझा की, जिसमें एलन मस्क के बच्चे इन किताबों को पढ़ते हुए दिख रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें – चीन को लेकर Apple के हैं अलग प्लान्स; AI सर्विसेज के लिए Alibaba और Baidu से पार्टनरशिप

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 14, 2025 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.