---विज्ञापन---

चुनावी मौसम में दोगुनी हुई हेलीकॉप्टर की डिमांड, किराया 50 फीसदी बढ़ा; अब एक घंटे का फेयर 6 लाख

Assembly Election 2023: चुनावी सीजन को देखते हुए देश में हेलीकॉप्टरों की डिमांड बढ़ गई है। पहले के मुकाबले अब दोगुनी मांग हो चुकी है। जिसके बाद हेलीकॉप्टरों का किराया भी काफी अधिक हो गया है। बताया जा रहा है कई राज्यों में अभी काफी बुकिंग पहले से वेटिंग में चल रही हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 21, 2023 09:33
Share :
Election Season, Helicopter Demand
चुनाव में माननीयों को भा रहे हेलीकॉप्टर। फोटो क्रेडिट-एएनआई

Assembly Election 2023: चुनावी सीजन को देखते हुए देश में हेलीकॉप्टरों की डिमांड बढ़ गई है। बड़े राजनीतिक दल लगभग अपने प्रचार के लिए नेताओं को रैलियों में भेजते हैं। जिसके लिए प्लेन या हेलीकॉप्टर हायर किए जाते हैं। लेकिन इस बार काफी डिमांड हेलीकॉप्टरों की दिख रही है। किराये की बात करें, तो इसमें 25 से 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है।

चेन्नई में हेलीकॉप्टर का किराया 4 लाख रुपये

फिलहाल पांच राज्यों तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं। अगले साल लोकसभा इलेक्शन है। जिसके बाद माना जा रहा है कि डिमांड और किराये में अगले 6 से 8 महीने में 3 गुना तक बढ़ोतरी हो सकती है। अभी चेन्नई में हेलीकॉप्टर का एक घंटे का किराया साढ़े 4 लाख और हैदराबाद में 6 से पौने 8 लाख तक चल रहा है।

यह भी पढ़ें-कॉलगर्ल से मिलाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग का खेल, 74 साल के बुजुर्ग से दो लोगों ने 30 लाख ठगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 254 चार्टर्ड हेलीकॉप्टर रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 190 डिफेंस और पब्लिक सेक्टर के लिए रिजर्व किए गए हैं। बाकी 60-70 हेलीकॉप्टर चुनाव में लगे हुए हैं। अमेरिका की बात करें, तो वहां करीब 10 हजार चार्टर्ड हेलीकॉप्टर हैं। हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री में कई कंपनियां सेवा उपलब्ध करवाती हैं। जिसमें हेलीगो चार्टर्स, पवन हंस, ग्लोबल वेक्ट्रा, हिमालयन हेली सर्विसेज और हेरिटेज एविएशन का नाम प्रमुख है।

इस इलेक्शन में डबल इंजन हेलीकॉप्टर की डिमांड अधिक

विशेषज्ञों के मुताबिक अभी हेलीकॉप्टरों की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल राजनीतिक दल की बात करें, तो सबसे ज्यादा डिमांड भाजपा से हेलीकॉप्टर की हो रही है। वहीं, क्षेत्रीय दलों की ओर से भी अपने नेताओं के लिए हेलीकॉप्टर रिजर्व किए गए हैं। आम दिनों की बात करें, तो सिंगल इंजन के हेलीकॉप्टर का किराया 1498 रुपये तक चार्ज किया जाता है। जबकि डबल इंजन के लिए शर्त ढाई हजार रुपये होती है। इलेक्शन सीजन में इन्हीं हेलीकॉप्टरों की डिमांड सबसे अधिक है।

First published on: Oct 21, 2023 09:33 AM