---विज्ञापन---

OMG : ट्रांसफार्मर में नंगे हाथों से तार बांधते युवक को करंट नहीं लगा, वीडियो देख लोग बोले- ‘यमराज का रिश्तेदार है

Viral Video : वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़का बिजली वाले ट्रांसफॉर्मर में तार जोड़ रहा है। इस दौरान उसने सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वो अपने हाथ से नंगे तार को ट्रांसफॉर्मर में लपेट रहा है।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 29, 2023 18:00
Share :
young man, electric shock, wires, in the transformer with his bare hands
ट्रांसफार्मर में नंगे हाथों से तार बांधते इस युवक को करंट नहीं लग रहा।

एक युवक बिजली के ट्रांसफार्मर पर नंगे हाथों से तीनों फेज में तार बांधता है, लेकिन उसको करंट नहीं लगता, जबकि बिजली की तारों से चिंगारी उठती हुई दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो देखकर आप सोचेंगे कि बिजली का काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन भी इस बात का ख्याल रखते हैं कि वो तारों को हैंडल करते वक्त पूरी सावधानी बरतें, जिससे कि उनको करंट न लगे। अगर कोई इंसान 11 हज़ार वोल्ट के तार के संपर्क में गलती से भी आ जाए, तो उसकी हालत क्या होगी? वीडियो में जो लड़का दिख रहा है, वो इन सब बातों से बेखौफ होकर जो काम कर रहा है, वो दंग करने के लिए काफी है।

ट्रांसफॉर्मर में बिना सेफ्टी के जोड़ा तार
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़का बिजली वाले ट्रांसफॉर्मर में तार जोड़ रहा है। इस दौरान उसने सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वो अपने हाथ से नंगे तार को ट्रांसफॉर्मर में लपेट रहा है। तार से स्पार्क भी निकल रहा है लेकिन इस शख्स को बिजली का झटका नहीं लगता। जबकि कोई भी आम इंसान या बिजली का मैकेनिक इतना4 बड़ा रिस्क नहीं ले सकता, लेकिन लड़के ने बड़े आराम से ये काम बिना किसी सेफ्टी के कर दिया। उसके पैर में चप्पल-जूते भी नहीं हैं। इसके बाद भी लड़का नंगे हाथ से चेक करता है कि करंट आ रहा है या नहीं।

लोग बोले- यमराज का रिश्तेदार है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो q_bataoo नाम की यूज़र आईडी से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- ‘लगता है कि ये यमराज का रिश्तेदार है’। इस वीडियो को अब तक 68 हजार से भी ज्यादा लोग वीडियो देख चुके हैं। वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। लोगों ने इस पर खूब कमेंट्स भी किए हैं। एक यूज़र ने कहा कि ये यमराज का खास पड़ोसी है तो किसी और का कहना था कि हुनर ठीक है लेकिन लाइट से सावधान रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Watch Video: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर अचानक उड़ने लगी Bra, बेहद खास है मकसद

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 29, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें