---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

जब महिला ने की साइंटिस्ट से शराब का पाउडर बनाने की डिमांड, वीडियो वायरल

Woman Video Viral: वायरल वीडियो में महिला ने वैज्ञानिकों से शराब का पाउडर बनाने की गुजारिश करती दिखाई दे रही है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jan 31, 2024 18:42
Woman Video Viral
महिला का वीडियो वायरल

Woman Video Viral: आज के डिजिटल जमाने में हर शख्स सोशल मीडिया पर मौजूद है। कई बार लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल समाज में गंभीर मुद्दों को उजागर करने और जागरूकता फैलाने के लिए करते हैं। वहीं, कई बार लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी अजीबो-गरीब मांग प्रकट करते हैं। इसी तरह एक महिला ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के सभी वैज्ञानिकों से शराब का पाउडर बनाने की मांग की है। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

शराब का पाउडर बना दो प्लीज

वायरल वीडियो में महिला सेल्फी वीडियो बनाते हुए वैज्ञानिकों को सेल्यूट करती हैं, क्योंकि उन्होंने कई सारे कमाल किए हैं, जैसे सूप का पाउडर बना दिया, दूध का पाउडर बना दिया, कॉफी को पाउडर बना दिया, यहां तक रसना का भी पाउडर बना दिया। भाई मेरी एक गुजारिश है, शराब का भी पाउडर बना दे। बोतल के खुलने में काफी दिक्कत होती है, इसलिए प्लीज शराब का भी पाउडर बना दो यार…। इसके लिए मैं तुम लोगों को कई बार सेल्यूट करूंगी।

यह भी पढ़ें: 87 साल पहले लापता हुआ प्‍लेन म‍िला, दुन‍िया की पहली मह‍िला पायलट ने उड़ाया था व‍िमान

कमेंट में लोगों ने लिए मजे

इस वीडियो को Kattappa नाम के एक X हैंडल पर शेयर किया गया। इस वीडियो को अब तक 57 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो को एक हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। वहीं लोग भी महिला के वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने कमेंट में महिला का साथ देते हुए लिखा है कि ‘भाई जल्दी बना दो’। वहीं कई लोग कह रहे हैं इस तरह तो बोतल बेचने वालों का धंधा बंद हो जाएगा। खैर, आप शराब पाउडर के बारे में क्या सोचते हैं कमेंट में बता सकते हैं।

First published on: Jan 31, 2024 06:36 PM

संबंधित खबरें